Bihar Panchayat Chunav: ग्रामीणों ने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए अस्थायी पुल का किया निर्माण

9/26/2021 11:53:52 AM

 

गयाः बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 29 सितंबर को हैं। इसी के चलते गया के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मौसमी धारा में एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है।
PunjabKesari
गया के शंकर बीघा के ग्रामीणों ने 29 सितंबर को स्थानीय निकाय चुनाव में अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मौसमी धारा में एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है। एक स्थानीय ने कहा कि हमने इस पुल का निर्माण सुरक्षित रूप से धारा पार करने के लिए किया था। हमने सरकार से अनुरोध किया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होना है।
जिला प्रखंड
पटना: पालीगंज
बक्सर: राजपुर
रोहतास: रोहतास व नौहट्टा
नालंदा: थरथरी व गिरियक
कैमूर: दुर्गावती
भोजपुर: पीरो
गया: टेकारी व गुरारू
नवादा: कौआकोल
औरंगाबाद: नबीनगर
जहानाबाद: घोसी
अरवल: अरवल
सारण: मांझी
सिवान : सिवान सदर
गोपालगंज: विजयीपुर
वैशाली: हाजीपुर
मुजफ्फरपुर: मड़वन व सरैया
पूर्वी चंपारण: मधुबन, फेनहारा व तेतरिया
पश्चिमी चंपारण: चनपटिया
सीतामढ़ी: चोरौत व नानपुर
दरभंगा: बेनीपुर व अलीनगर
मधुबनी: पंडौल व रहिका
समस्तीपुर: ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर
सुपौल: प्रतापगंज
सहरसा: कहरा मधेपुरा: मधेपुरा
पूर्णिया: बनमनखी
कटिहार: कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा
अररिया: भरगामा
बेगूसराय: भगवानपुर
खगड़िया: जिला प्रा.नि.क्षे. संख्या-17 व 18
मुंगेर: टेटियाबम्बर
जमुई: ई. अलीगंज
भागलपुर: जगदीशपुर
बांका: बांका
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static