सुपौल में चोरी की घटना को अंजाम के रहा था युवक, ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या

Wednesday, Sep 01, 2021-06:16 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इलाके के वार्ड संख्या चार में मंगलवार की रात जब एक युवक कुछ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पिटाई के कारण चोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मधेपरा जिले के शंकरपुर थाने के मोहरा गांव निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले को लेकर संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static