यात्रियों का इंतजार हुआ खत्म... विक्रमशिला और अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

9/6/2020 4:49:50 PM

 

भागलपुरः बिहार में रेल सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस और अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस के परिचालन की हरी झंडी दे दी है।

विक्रमशिला स्पेशल का नंबर 02367/68 और अगरतल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस 05626/25 होगा। 10 सितंबर से इसी नंबर पर यात्री दोनों ट्रेनों में आरक्षण करवा सकते हैं। कोविड स्पेशल बनकर चलने वाली 2 ट्रेनें निर्धारित रूट और समय पर ही चलेंगी। विक्रमशिला स्पेशल 13 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनल से और अगरतल्ला साप्ताहिक स्पेशल 15 सितंबर को देवघर से खुलेगी। दोनों ट्रेनों के चलने से भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को सहूलियत होगी।

बता दें कि जल्द ही और दूसरों शहरों के लिए भी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, शनिवार की शाम रेलवे बोर्ड की ओर से देश भर में 80 ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की सूची जारी की गई है। इसमें भागलपुर की 2 ट्रेनें हैं। यह स्पेशल ट्रेनें बड़हिया, हाथीदह और खुसरुपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static