विपक्षी एकता की बैठक से पहले विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पहले पीएम पद की होगी रिक्ति...फिर नियुक्ति
Thursday, Jun 22, 2023-04:33 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है। वहीं, बैठक से पहले बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। विजय चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि पूरे देश के बड़े-बड़े महत्वपूर्ण नेता बिहार की धरती पटना में एक वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2 दिनों तक पूरे देश की निगाह पटना पर टिकी रहेगी।
"इस तरह की पहल पहले कभी नहीं हुई"
विजय चौधरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घटना है। इस तरह की पहल पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा है कि सब लोग साथ मिल कर कैसे चुनाव लड़ेंगे? जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने आप को अजेय, अपराजित पार्टी समझती है, अब पूरे देश में सारे विपक्षी नेताओं के मन में यह बात आ गई है कि अगर सब लोग एक साथ मिलकर इनके विरुद्ध चुनाव लड़े तो इनकी यह धारणा खत्म हो जाएगी, जिसमें यह अपने आप को नहीं हारने वाली पार्टी समझती है। विजय चौधरी ने कहा कि बैठक में सभी चीजें तय होंगी। सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर आगे की बैठक में चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की तरफ से जो भी पीएम बनेगा वो अभी के पीएम से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि पहले पीएम पद की रिक्ति होगी उसके बाद नियुक्ति होगी।
बैठक में राहुल गांधी सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेता होंगे शामिल
बता दें कि आगामी 23 जून को विपक्षी एकता की बड़ी बैठक बिहार की राजधानी पटना में होने वाली है। इसके लिए नीतीश कुमार कई महीनों से काफी मेहनत भी कर रहे है। इस बैठक में राहुल गांधी सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।