पशु चिकित्सक का अपहरण कर जबरदस्ती करवाई शादी, बीमार जानवर को देखने के लिए बुलाया था घर

Wednesday, Jun 15, 2022-12:16 PM (IST)

 

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक पशु चिकित्सक का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवाने का मामला आया है। वहीं लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari
पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया, “इसे 12 बजकर 10 मिनट पर बीमार जानवर को देखने के लिए बुलाया था। इसके बाद 3 लोगों ने इसका अपहरण किया। घर में भी सब लोग परेशान और चिंतित थे, जिसके बाद हम पुलिस के पास गए।”
PunjabKesari
वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी और लड़के के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी थी। हमने एसएचओ और अन्य अधिकारियों को मामले में ठीक से जांच करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static