पशु चिकित्सक का अपहरण कर जबरदस्ती करवाई शादी, बीमार जानवर को देखने के लिए बुलाया था घर
Wednesday, Jun 15, 2022-12:16 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक पशु चिकित्सक का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवाने का मामला आया है। वहीं लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया, “इसे 12 बजकर 10 मिनट पर बीमार जानवर को देखने के लिए बुलाया था। इसके बाद 3 लोगों ने इसका अपहरण किया। घर में भी सब लोग परेशान और चिंतित थे, जिसके बाद हम पुलिस के पास गए।”
वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी और लड़के के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी थी। हमने एसएचओ और अन्य अधिकारियों को मामले में ठीक से जांच करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।