बिहार विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा, CPI-ML के 12 विधायकों को किया गया बाहर

3/31/2022 12:27:38 PM

 

पटनाः आज बिहार विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन है। सदन में कानून व्यवस्था को लेकर वामपंथी दलों के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके बाद सीपीआई-एमएल के 12 विधायकों को बाहर किया गया।

बिहार विधानसभा के मार्शलों ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सदन में हंगामा करने के बाद भाकपा (माले) के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। इस पर विधायक विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोग राज्य में बिगड़ते क़ानून व्यवस्था पर बिहार विधान सभा में बहस चाहते थे लेकिन सरकार बहस पर तैयार नहीं थी इसलिए हमको मार्शल से कहकर सदन से बाहर करवा दिया। भाजपा-जदयू की सरकार तमाम कोशिशें कर रही हैं कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति से यह सारे मुद्दे ढक जाएं।

बता दें कि राजद और वामपंथी दलों के विधायकों ने वेल में आकर महंगाई के मुद्दों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। माले विधायकों का कहना था कि बिहार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह खराब हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static