LJP प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव की केंद्र सरकार से मांग- देश में हो राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन

8/13/2021 12:28:39 PM

पटनाः बिहार युवा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-पारस गुट) के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन किए जाने का आग्रह किया गया है।

उपेंद्र यादव ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर गुरुवार को कहा कि आंकड़ों के लिहाज से भारत को दुनिया का सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश कहा जाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश के लिए यह एक ताकत है तो वहीं दूसरी ओर एक बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है। युवा देश के भविष्य और ताकत भी हैं।

युवा लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाता है तो ऐसे में आसानी से युवाओं की समस्याओं का हल निकाला जा सकेगा। इससे न केवल सिर्फ युवाओं के रोजगार की समस्या का हल होगा बल्कि जिस भी क्षेत्र में युवा अपना कौशल दिखाना चाहते हैं उसमें भी आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सफल साबित होगा।

उपेंद्र यादव ने कहा कि देश में जब महिला आयोग, बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, सवर्ण आयोग, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग गठित हो सकता है तो युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जाति धर्म से ऊपर उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। युवा ही देश के भविष्य हैं।

Content Writer

Ramanjot