उपेंद्र कुशवाहा ने AIMIM व VIP पर कसा तंज, कहा- वो सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रहें कुढ़नी उपचुनाव

11/18/2022 1:42:09 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज यानी शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने एआईएमआईएम और वीआईपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सिर्फ वोट काटने के लिए कुढ़नी उपचुनाव लड़ रहें हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही हैं। साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम और वीआईपी के प्रत्याशी को उतारने के सवाल पर कहा कि जिस तरीके से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के उतारने पर गोपालगंज में इसका असर दिखा ऐसे में लोगों को सोचना चाहिए कि वो किसे वोट दे रहे हैं। वो सिर्फ वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं।

वहीं कुशवाहा ने कहा कि डेवलपमेंट को लेकर लोगों को वोट करना चाहिए। नीतीश कुमार की सरकार में बहुत डेवलपमेंट का काम हुआ है, जिसको दुनिया देख रही है। वहीं राजद में जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। ये राजद का आंतरिक मामला हैं।

Content Editor

Swati Sharma