UP विस चुनावः बीजेपी और जदयू अलग- अलग लड़ेंगी चुनाव, JDU ने जारी की 26 सीटों की पहली लिस्ट

1/22/2022 2:03:15 PM

 

पटनाः उत्तरप्रदेश में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके चलते सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि यूपी चुनाव लड़ने के लिए जदयू और बीजेपी गठबंधन नहीं करेगी। वह अलग-अलग ही चुनाव लड़ेगी और इसके लिए जदयू ने अपने पहले 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।


JDU के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि विस चुनाव के लिए चरणवार सीटों की सूची जारी होगी। बता दें कि जिन इलाकों में पहले फेज और दूसरे फेज में पार्टी चुनाव लड़ाना चाहती है सूची में वहां की ही घोषणा की गई है। त्यागी ने यह भी साफ कर दिया है यूपी चुनाव में उनकी पार्टी अब अकेले ही उतरेगी।

इससे पहले जदयू ने आरसीपी सिंह को कहा था कि वे बीजेपी से गठबंधन के लिए बात करें और उन्होंने अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह बात की पर कोई बात नहीं बनी थी।  

Content Writer

Diksha kanojia