यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गया में किया पितरों का पिंडदान, विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में दर्शन भी किए

Friday, Nov 01, 2024-11:11 AM (IST)

गया: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया। आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। 

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने स्वयं मौके पर मौजूद होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल के द्वारा पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया। इस मौके पर शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने सास-ससुर एवं समस्त पितरों का पिंडदान किया है। पूरे विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। उन्होंने कहा कि पिंडदान कर्मकांड करने के बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में दर्शन भी किया।

इस दौरान पंडा समाज के कई लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिंडदान कर्मकांड करने से पहले आनंदीबेन पटेल बोधगया पहुंची, जहां उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के प्रांगण में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के दर्शन किए और कुछ समय तक ध्यान लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static