Bihar: सीतामढ़ी में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मंदिर में रखी मूर्तियां, घटना के बाद इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Thursday, Feb 27, 2025-03:45 PM (IST)

Sitamarhi Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के परमणंदपुर गांव के एक मंदिर में रखी मूर्तियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है।

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राम कृष्ण ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों ने एक विशेष समुदाय के सदस्यों पर संदेह जताया है और कहा है कि शिवरात्रि उत्सव खत्म होने के बाद बुधवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने हालांकि कहा, "किसी ने भी घटना के तथाकथित समय में मंदिर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं देखा है। तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल का निरीक्षण करने भेजा गया है।"

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रित करने और शांति बहाली के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच जिलाधिकारी रिची पांडेय के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गांव का दौरा किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static