विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन...बढ़ती कीमतों के विरोध में कोई लकड़ी का चूल्हा तो कोई साइकिल से पहुंचा विधानसभा

2/19/2021 3:51:33 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। इस दौरान जहां एक तरफ रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायक पारंपरिक जलाऊ लकड़ी का चूल्हा लेकर सदन में पहुंच गए, वहीं दूसरी तरफ ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में राजद विधायक साइकिल से पटना से विधानसभा पहुंचे।
PunjabKesari
दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर पारंपरिक जलाऊ लकड़ी का चूल्हा लेकर पहुंचे। विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि, "एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं। इसलिए लोग अब खाना बनाने के पारंपरिक तरीके का पालन करेंगे।
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि, "मैं हाजीपुर से आया हूं, मैं आज सुबह 7 बजे वहां से चला। अपराध अपने चरम पर है, सब कुछ महंगा है।"
PunjabKesari
बता दें कि पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static