VIDEO: ‘तेजस्वी क्या अल्लाह मियां हैं जो उनकी बात मानी जाए’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी नेताओं पर कसा तंज
Friday, Jan 17, 2025-03:57 PM (IST)
पटनाः तेजस्वी यादव बार बार बिहार सरकार पर डीके टैक्स वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पलटवार किया है। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव कोई अल्लाह मियां हैं जो उनकी बात मानी जाए। मांझी ने कहा की नीतीश कुमार बेहतर सीएम हैं और उन्हे काफ़ी सालों का तर्जुबा है....मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के जो आरोप हैं वे सब बेबुनियाद हैं।