सतत विकास लक्ष्य की प्रगति त्वरित करने के लिए UNDP एवं बिहार योजना एवं विकास विभाग की मंत्रणा

Tuesday, Dec 10, 2024-11:16 AM (IST)

पटनाः UNDP के Deputy Resident Representative Ms. Isabelle Tshan Harada एवं उनकी टीम ने योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार से मुलाकात की। सतत विकास लक्ष्य की प्रगति को त्वरित करने के लिए गहन मंत्रणा हुई जिनमें विभाग के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।

UNDP की प्रतिनिधि द्वारा राज्य में सतत विकास लक्ष्य की ससमय प्राप्ति के सन्द्रर्भ में कार्य योजना बनाने तथा इस में UNDP के सहयोग का विस्तार से उल्लेख किया गया। सुश्री इसाबेल द्वारा राज्य के विकास के सभी प्रक्षेत्रों के सूचकांकों की उपलब्धि के अनुश्रवण हेतु पोर्टल विकसित करने, मानव विकास कार्य योजना तैयार करने हेतु तकनीकी सहयोग की रूप रेखा बतायी गई।

सुश्री इसाबेल द्वारा सतत विकास लक्ष्य (2030) के स्थानीयकरण (Localisation of SDG) के लिए सरकारी पदाधिकारियों तथा सामुदायिक संगठनों के क्षमता संवर्धन की कार्य योजना बतायी गई। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखण्ड राज्यों में UNDP के समन्वय सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। UNDP द्वारा आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार राज्य को दिए जा रहे तकनीकी सहयोग का उल्लेख किया। सहयोग का क्षेत्र मुख्यतया कार्य योजना बनाने, Real Time अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, प्रचार प्रसार (IEC), समन्वय, प्रोत्साहन, प्रकाशन है। UNDP द्वारा योजना एवं विकास विभाग को सतत विकास लक्ष्य की Monitoring में सहयोग उपलब्ध कराने पर एक प्रस्ताव (Memorandum of Agreement) का प्रारूप प्रस्तुत किये जाने पर सहमति बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static