पूर्वी चंपारण में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, नशामुक्ति केंद्र में कराया गया था भर्ती

Sunday, Jun 26, 2022-01:02 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित केन्द्रीय कारा मे बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जेल अधीक्षक बिधू कुमार ने शनिवार को बताया कि रघुनाथपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड 07 निवासी दुर्दांत अपराधी राजन सहनी का छोटा भाई जितेन्द्र सहनी कुछ दिन पूर्व से अपराध के एक मामले में जेल बंद था। उसकी तबीयत खराब चल रही थी।

जितेन्द्र सहनी को बेहतर इलाज के लिए जेल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि पोष्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static