पश्चिम चंपारण: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे दो किशोर
Wednesday, Apr 07, 2021-06:43 PM (IST)

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को गंडक नदी में दो किशोर डूब गए। पुलिस ने बताया कि बगहा नगर के शास्त्रीनगर मुहल्ला वार्ड नंबर 16 से चार किशोर गंडक नदी में स्नान करने गए थे।
नहाने के क्रम में ही चारो किशोर डूबने लगे, जिनमें से दो को घाट पर मौजूद लोगों की मदद से निकाल लिया गया जबकि दो किशोर लापता हैं। लापता किशोर में शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और उनका भांजा रामनगर निवासी अमित लाल श्रीवास्तव का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है।
मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी उदयशंकर मिश्रा ने बताया कि लापता किशोर की खोजबीन के लिए तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन को सूचित कर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।