बक्सर में पैसेंजर ट्रेन से 111 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
1/8/2022 4:35:56 PM

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के बक्सर स्टेशन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार की सुबह ट्रेन से 111 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि पैसेंजर ट्रेन से उत्तर प्रदेश के रास्ते तस्करी के लिए शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बक्सर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान संदेह के आधार पर दो युवकों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक युवक पास से 55 बोतल और दूसरे युवक के पास से 56 बोतल शराब बरामद की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
रामाशीष प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के नन्द भोला देवस्थान निवासी राजा चौधरी और बेगूसराय जिले के बुचोली गांव निवासी पमपी कुमार के रूप में की गई है। दोनों उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर अपने इलाके में बेचने का काम करते थे। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ