बिहार में विजिलेंस विभाग का बड़ा एक्शन, कृषि विभाग में 3 लाख घूस लेते दो बड़े अधिकारियों को धड़ दबोचा

Friday, Jul 26, 2024-09:24 AM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक और प्रधान लिपिक को 3 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग ने गुरुवार को यह बड़ी कार्रवाई की है। बिहार कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक पटना प्रमंडल विधु विद्यार्थी एवं प्रधान लिपिक सत्यनारायण को निगरानी विभाग की टीम ने 3 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीज के दुकानदार लाइसेंस मुहैया करवाने के एवज में रिश्वत ले रहे थे। इसी बीच निगरानी की टीम ने दोनों को धड़ दबोचा। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई, जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

निगरानी को मिली थी शिकायत
बता दें कि निगरानी विभाग को दोनों के बारे में शिकायत मिली थी। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम मीठापुर स्थित कृषि विभाग में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पटना प्रमंडल कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को तीन लाख कैश के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार सरकारी कर्मी से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static