बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यवसायी समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
Friday, Oct 16, 2020-01:35 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में अपारधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने एक गल्ला व्यवसायी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी आशीष चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। आशीष गुरुवार की रात विद्यापतिनगर बाजार से अपने घर शेरपुर मोटरसाइकिल से लौट रहा थे, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में पारिवारिक विवाद के कारण सुरेश राय ने गुरुवार की रात अपने छोटे भाई राजेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने मे प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।