बिहार में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,671

10/9/2020 1:34:10 PM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 929 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या गुरुवार को बढ़कर 929 हो गई। बुधवार अपराहन 4 बजे से गुरुवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1244 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हो गई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित 1006 मरीज ठीक हुए। राज्य में अबतक 8100131 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 180357 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11384 है और मरीजों के ठीक होने की दर 93.61 प्रतिशत है।

Ramanjot