बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी, 24 घंटे के दौरान 2 और मरीजों की गई जान

1/24/2022 12:51:45 PM

पटनाः बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भले ही कमी आई है, लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन दो और लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हुई है उनमें बेगुसराय और पटना के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के प्रकाश में आए नए 2768 मामलों में सबसे अधिक 424 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17848 है।


पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना को लेकर 152135 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बिहार में अब तक ओमीक्रोन प्रकार के 67 पुष्ट मामले प्रकाश में आए हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कूड़ेदान से कोविशील्ड वैक्सीन की बरामदगी की जांच के आदेश दिए हैं। बक्सर के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।''

 

Content Writer

Ramanjot