घूस लेने के आरोप में मिठनपुरा थाने के 2 दारोगा सस्पेंड, जब्त बाइक छाेड़ने के लिए मांगे थे 20 हजार रुपए

8/9/2021 12:42:16 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाने में साढ़े 12 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में दो दारोगा शशिकांत तिवारी और कुमार प्रमोद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं निलंबन अवधि के दाैरान दाेनाें का मुख्यालय पुलिस लाइन में रहेगा।

जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाने के दारोगा ने जब्त बाइक को छोड़ने के लिए उसके मालिक से 20 हजार रुपए की मांग की थी। वहीं माेल-जाेल के बाद 12 हजार 500 रुपए में डील तय हुई और घूस लेते हुए दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने नगर डीएसपी व सिटी एसपी ने थानेदार भागीरथ प्रसाद काे मामले की जांच का निर्देश दिया।

जांच में पता चला कि 8 दिन पहले दारोगा कुमार प्रमोद सिंह ने एक बाइक को जब्त किया था और उसे छोड़ने के लिए दारोगा ने 20 हजार रुपए की मांग की। नगर डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी जयंतकांत ने कार्रवाई करते हुए दारोगा शशिकांत तिवारी और कुमार प्रमोद सिंह को निलंबित कर दिया है।

Content Writer

Ramanjot