सारणः स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबकर 2 बच्चियों की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Sunday, Sep 12, 2021-03:58 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरतपुर गांव निवासी सुनील राय की आठ वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी अपनी सहेली शिवकुमार राय की छह वर्षीय पुत्री सिराश कुमारी के साथ गंगा नदी में स्नान करने गई हुई थी। स्नान करने के दौरान दोनों बच्ची गहरे पानी में चली गई, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।