ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आए 2 भाई, दोनों की झुलसकर मौत

Tuesday, Jan 19, 2021-03:01 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिजली का तार जोड़ने के दौरान दो भाई करंट लगने से झुलस गए। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौरंगा गांव निवासी प्रेम नारायण साह के दो पुत्र गोपाल साह (30) और सौरभ कुमार साह (25) खेत पटवन करने करियौता मौजा गांव गए थे। इस दौरान ट्रांसफार्मर में बिजली का तार जोड़ने के दौरान दोनों करंट लगने से झुलस गए।

सूत्रों ने बताया कि दोनों भाई को चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गोपाल साह की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ कुमार साह को महेशखूट स्थित निजी जस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static