श्राद्धकर्म में व्यस्त था परिवार, तभी हो गया दर्दनाक हादसा, गंडक नदी में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत

Sunday, Mar 30, 2025-12:46 PM (IST)

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां में बाबा के श्राद्ध कर्म के दिन स्नान करने के दौरान गंडक नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी की है। मृतक की पहचान आहोक घाट निवासी रबिन यादव के 8 वर्षीय पुत्र आरव कुमार और अमरजीत यादव के करीब 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि घर में बच्चों के बाबा का श्राद्ध क्रम था, जिसमें परिवार के सभी लोग व्यस्त थे। इसी बीच दोनों चचेरे भाई खेलते-खेलते पास के गंडक नदी में स्नान करने चले गया। इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। 

बताया जाता है कि घटना के समय वहां मौजूद एक बच्ची ने दोनों को डूबते देख तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी।  मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद शनिवार की देर शाम आरव को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज का शव रविवार सुबह बरामद किया गया है। उधर, घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static