कोरोना संक्रमण को लेकर BPSC का बड़ा फैसला, 8 और 11 अप्रैल को होने वाली दो परीक्षाएं स्थगित

4/5/2021 12:52:06 PM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले के मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इस माह आयोजित होने वाली दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

आयोग के संयुक्त सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 08 अप्रैल को असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटी मुख्य लिखित परीक्षा और ग्यारह अप्रैल को होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन दोनों परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि असैनिक न्यायाधीश की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 06 दिसंबर को आयोजित की गई थी। अब 08 अप्रैल को मुख्य लिखित परीक्षा होनी थी, जिसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot