CM नीतीश बोले- इस साल के अंत तक सभी प्रखंड में 2-2 लाभुकों को मिल जाएगा एंबुलेंस

7/24/2021 4:33:42 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस वर्ष के अंत तक सभी प्रखंड में दो-दो लाभुकों को एंबुलेंस प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्राम परिवाहन योजना के तहत लाभुकों को 350 एंबुलेंस सौंपने के साथ ही पटना में 50 सीएनजी (संपीड़ति प्राकृति गैस) बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि बीमारी के समय गांव से शहरों के अस्पताल आने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंड में दो लाभुक को एंबुलेंस खरीदने पर दो लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में आज 350 एंबुलेंस लाभुकों को सौंपा गया है। इस वर्ष अक्टूबर तक 800 और एंबुलेंस का क्रय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के अंत तक सभी प्रखंडों में दो-दो लाभुकों को एंबुलेंस प्रदान करने के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

Content Writer

Ramanjot