तेजस्वी बोले- कृप्या अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए नीतीश जी

7/25/2020 3:10:21 PM

पटनाः बिहार में जहां कोरोना ने अपना कहर मचा रखा था। वहीं अब भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या भी पैदा हो गई है। राज्य की जनता इन दिनों दोहरी मार झेल रही है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे। 130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए। ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?

बता दें कि बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं शुक्रवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन स्थानों पर तटबंध टूट गए। इसके चलते 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

Edited By

Ramanjot