चंद्रिका राय का RJD छोड़ना केवल पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दाः सुशील मोदी

8/21/2020 10:06:40 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के राजद छोड़कर जदयू में शामिल होने के पीछे कारण सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा भी है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मंत्री चंद्रिका राय का राजद छोड़ना केवल पारिवारिक विवाद नहीं, सामाजिक मुद्दा है। जनता पूछेगी कि जो परिवार एक बेटी को न्याय नहीं दे सका, वह बिहार की बेटियों को न्याय कैसे देगा। राजद ने दहेज-प्रथा के विरुद्ध मानव श्रृंखला में भाग क्यों नहीं लिया था।

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव कब होंगे, इस पर तो चुनाव आयोग को निर्णय करना है, लेकिन लालू यादव की पार्टी में जिस तरह से भगदड़ मची, उससे साफ है कि चुनाव निकट हैं और उनके लोगों को आभास हो चुका है कि न्याय के साथ विकास की आंधी में लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) नहीं काम आएगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन में जिस पार्टी के छह विधायक साथ छोड़ दें और कई वक्त के इंतजार में हों, वह अपनी हताशा बयानों में जाहिर करने के सिवा क्या कर सकती है।

Ramanjot