कमजोर विद्यार्थी की तरह चुनावी परीक्षा टालने का दबाव डाल रहा विपक्षः सुशील मोदी

7/12/2020 12:10:19 PM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सरकार का विरोध किया जा रहा है। इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि कमजोर विद्यार्थी की तरह चुनावी परीक्षा टालने के लिए विपक्ष निर्वाचन आयोग पर दबाव डाल रहा है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाए, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है। तब तक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है। सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।

Edited By

Ramanjot