वोटिंग के बीच CM नीतीश का ट्वीट- आपका एक वोट बिहार को बनाएगा विकसित प्रदेश

11/7/2020 10:50:05 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। तीसरे व अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की है।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। नीतीश कुमार ने कहा कि आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा। वहीं इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि नए बिहार के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें।

बता दें कि तीसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

Nitika