भागलपुर: बिहार सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ ट्रक मालिकों का महाधरना

12/24/2020 6:12:59 PM

 

भागलपुरः बिहार सरकार के 14 से अधिक पहिए वाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के खिलाफ आज भागलपुर जिला ट्रक मालिक एसोशिएशन के सदस्यों ने महाधरना दिया।

जिले के जीरोमाइल चौक पर जिलेभर से काफी संख्या में जुटे ट्रक मालिकों ने इस महाधरना मे शामिल होकर राज्य सरकार के जारी इस नए आदेश के विरुद्ध सरकार विरोधी नारे लगाए। एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार का 14 से अधिक पहिए वाले ट्रकों के बालू एवं गिट्टी की ढुलाई पर पूरी तरह से रोक लगाना एक तुगलकी फरमान है, जिससे ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी।

वहीं एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के ट्रक मालिकों के साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जो अनुचित है। राज्य सरकार को इस नए आदेश पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 28 दिसंबर को पटना में राज्य ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के सभी ट्रक मालिकों द्वारा विशाल धरना-प्रर्दशन किया जाएगा।

Nitika