Sawan Mehndi Designs:सावन में हाथों को दें ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक का परफेक्ट कॉम्बो, ये मेहंदी डिजाइंस बना देंगी सबको दीवाना

Monday, Jul 07, 2025-11:31 AM (IST)

Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना जब दस्तक देता है, तो न सिर्फ हरियाली और ठंडी फुहारें लेकर आता है, बल्कि कई धार्मिक त्योहारों और पारंपरिक सजावटों का भी आगाज होता है। खासकर बिहार जैसे राज्यों में यह समय महिलाओं और युवतियों के लिए खास होता है। इस मौसम में हरियाली तीज, रक्षाबंधन, और सावन सोमवार जैसे पर्वों पर महिलाएं पारंपरिक कपड़ों के साथ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइनों से खुद को सजाती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी सावन के इस सुहावने मौसम में अपने हाथों को आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, तो यहां कुछ ऐसे ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस दिए जा रहे हैं जो बिहार की महिलाओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।

Floral mehndi Design:

PunjabKesari

Floral vine mehndi designs इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। यह डिजाइन फूलों की बेल, मांडला आर्ट और जालदार पैटर्न का खूबसूरत संगम है। खासकर नई दुल्हनों या विवाह के पहले सावन मना रही महिलाओं के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है।

Geometric mehndi Design:

PunjabKesari

अगर आप थोड़ी हटकर और यूनिक मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ज्योमेट्रिक पैटर्न वाली मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें त्रिभुज, वर्ग और वृत्त जैसी आकृतियों के साथ-साथ फूलों के मोटिफ्स का सुंदर तालमेल देखने को मिलता है। यह डिज़ाइन खासकर पटना, गया और भागलपुर की युवतियों में खूब पसंद किया जा रहा है।

Checkered Style Mehndi: 

PunjabKesari

जो महिलाएं कम समय में भी आकर्षक लुक पाना चाहती हैं, उनके लिए चेक पैटर्न मेहंदी डिजाइन एक आसान लेकिन स्टाइलिश विकल्प है। सावन या तीज जैसे पारंपरिक आयोजनों में यह डिज़ाइन हाथों की सुंदरता को और बढ़ा देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static