औरंगाबाद में परिवहन विभाग ने किया वाहन मेला का आयोजन, गांवों में मिलेगी एंबुलेंस सुविधा

5/28/2021 6:38:39 PM

औरंगाबादः बिहार के सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने और प्रत्येक प्रखंड के दो पंचायतों को ऑक्सीजन युक्त अत्याधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को औरंगाबाद में परिवहन विभाग की ओर से वाहन मेला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एम्बुलेन्स क्रय के लिए चयनित लाभुकों के एम्बुलेन्स क्रय में मदद करने के उद्देश्य से मारूति, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एजेन्सी के अलावा केनरा बैंक के प्रतिनिधियों ने वाहन मेला में भाग लिया। 

जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के द्दष्टिकोण से 21 एम्बुलेन्स क्रय किया जाएगा और इसके लिए कुल 21 लाभुकों का चयन कर लिया गया है। आज के मेला में कुल 17 लाभुकों द्वारा एम्बुलेन्स क्रय के लिए बुकिंग कराया गया।

Content Writer

Ramanjot