खुशखबरीः सहरसा से ललितग्राम के बीच दिसंबर से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

7/22/2020 12:46:46 PM

 

सहरसाः बिहार में राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से ललिग्राम स्टेशन के बीच इस साल दिसंबर तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

रेलवे निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा ने बताया कि सरहसा से ललितग्राम के बीच दिसंबर 2020 तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राघोपुर से ललितग्राम के बीच चौथे चरण के लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर आमान परिवर्तन कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके बाद इस रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ कोसी क्षेत्र के लोगों के विकास की राह खुल जाएगी।

वहीं अभियंता ने कहा कि सुपौल से राघोपुर स्टेशन के बीच फिलहाल ट्रैक पैकिंग का काम किया जा रहा है। इसके बाद यदि बारिश का असर नहीं हुआ तो अगस्त से सुपौल से राघोपुर के बीच ट्रेन सेवा बहाल हो सकेगी।

Nitika