समस्तीपुरः सुगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर दूसरे दिन भी ठप रही ट्रेन सेवा

7/6/2021 10:18:08 AM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के सगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 पर सिकरहना नदी का पानी चढ़ जाने के कारण सोमवार को दूसरे दिन भी सुगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पुल के गार्डर पर पानी आ जाने से मंडल के सुगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने सोमवार को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ से प्रभावित रेल खंड का निरीक्षण किया है और स्थिति का जायजा लिया।

सरस्वती चंद्र ने बताया कि पानी का दबाव कम होने के बाद ही इस रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन पर विचार किया जाएगा। उक्त खंड पर रेल यातायात बंद होने के कारण इस रेल खंड पर चलने वाली ट्रेन संख्या 02557 मुज़फरपुर-आनंद बिहार स्पेशल समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों को वाया मुजफ्फरपुर- छपरा मार्ग से चलाया जा रहा है।

Content Writer

Ramanjot