बिहार में टला बड़ा रेल हादसा...रेलवे ट्रैक धंसने से बरौनी-कटिहार रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

9/7/2021 2:49:12 PM

बेगूसरायः बिहार में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। घटना बेगूसराय जिले की है, जहां साहेबपुर कमाल स्टेशन और उमेश नगर स्टेशन के बीच पोल संख्या 134 के पास रेलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे ट्रैक धंसने के कारण बरौनी-कटिहार रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

ऐसे माना जा रहा है कि रेलवे लाइन किनारे गढ्ढे में पानी की वजह से मिट्टी में दरार आई है, जिसके कारण पटरी धंस गई। इसी बीच मंगलवार की सुबह जब कैपिटल एक्सप्रेस इस पटरी से गुजर रही थी, उस समय रेलवे ट्रैक के धंसने का पता चला। इसके बाद कैपिटल एक्सप्रेस को उसे अप लाइन से पास कराया गया।

वहीं पटरी धंसने की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंची। इधर, बादबरौनी-कटिहार रेल खंड पर डाउन लाइन पर परिचालन बाधित होने से सभी ट्रेनों को परिचालन अप लाइन से कराया जा रहा है। रेलवे ट्रैक ठीक कराने के लिए दर्जनों मजदूरों को काम पर लगाया गया है।

Content Writer

Ramanjot