पर्यटन सचिव ने मधुबनी के अररिया संग्राम में नवनिर्मित मिथिला हाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Monday, Aug 07, 2023-06:38 PM (IST)

पटना: पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने मधुबनी स्थित अररिया संग्राम में नवनिर्मित मिथिला हाट में विभागीय टीम के साथ सुविधाओं का निरीक्षण किया। मिथिला हाट में पर्यटन विभाग के द्वारा सभी उच्च स्तरीय पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग ने उन सभी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं को सतत जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
हाईवे-मिड वे मोटल के तौर पर विकसित किया गया मिथिला हाट
पर्यटन सचिव ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा आधुनिक और सांस्कृतिक विरासत के तौर पर मिथिला हाट को पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच 57 पर स्थित अररिया संग्राम में मिथिला हाट को हाईवे-मिड वे मोटल के तौर पर विकसित किया गया है, यहां के भवन की अनूठी स्थापत्य शैली और सुंदर तालाब इसका खास आकर्षण है और लाइव किचेन वाले भंसा घर और स्थानीय उत्पाद की बिक्री की उपलब्धता भी यहां की विशेष पहचान बन चुकी है, जहां हैंडलूम से लेकर स्थानीय पारंपरिक मिथिला व्यंजन का विशेष स्वाद लिया जा सकता है। यह स्थान बिहारवासियों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों और ट्रैवलर के लिए खास पर्यटन स्थल है।
मिथिला हाट में मिलेंगी ये सुविधाएं
मिथिला हाट में फूड कोर्ट, एम्फीथिएटर, ऑडिटोरियम, सोवेनियर शॉप, 5 शॉप कलस्टर जोन हैं। हर कलस्टर में 10 शॉप्स बनाए गए हैं। महिला और पुरुष डोरमेट्री, कॉन्फ्रेंस रूम, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, टिकट काउंटर के अलावा पार्किंग स्पेस और ट्वायलेट्स ब्लॉक बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां के तालाब में नौका विहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, कैफे और रेस्टोरेंट शुरू कर दिए गए हैं, शीघ्र ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी, साउंड एंड लाइट शो, पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवासन की व्यवस्था, गेमिंग जोन, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट व कैंपिंग फैसिलिटी आदि की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यहां एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया गया है, जहां हर सप्ताहांत पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा सकेगा। इस हेतु उन्होंने प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारीगण
इसके पूर्व माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय झा के साथ सचिव ने मिथिला हाट में बैठक की और स्थानीय लोक परंपरा को प्रतिबिंबित करती हुई मिथिला पाक कला और भोजन से सुसज्जित भनसा घर का उद्घाटन भी किया। जहां सभी ने लाइव किचेन के साथ स्थानीय भोजन शैली परंपरा के अनुरूप पीढ़ी पर बैठकर चावल, मरुआ और मकई की रोटी, अरिकंचन की सब्जी, साग, बगिया, मखाने की खीर आदि का स्वाद चखा। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी के दिशाबोध से पर्यटन विभाग को मिथिला हाट के विकास में आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे समूचे क्षेत्र के लिए एक अति विशिष्ट पर्यटन स्थल के रूप में आगे भी विकसित किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, महाप्रबंधक सह वरीय परियोजना पदाधिकारी पर्यटन विभाग अभिजीत कुमार के साथ मधुबनी जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।