VIDEO: ‘पाकिस्तानी कान खोलकर सुन लो..’, Indian Army के सम्मान में तिरंगा यात्रा
Sunday, May 25, 2025-06:34 PM (IST)
कटिहार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हर हिस्सों में जश्न का माहौल है। इसी बीच बिहार के कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी में लोगों ने उत्साह दिखाया और तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान पूरा आसमान भारत माता की जय जयकारों से गूंज उठा। दरअसल, स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीर कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाके की है, जहां तिरंगा शौर्य यात्रा को लेकर लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा है। काफिला शहर के मिरचाईबाड़ी से होता हुआ अंबेडकर चौक पर जाकर सभा मे तब्दील हो गया....