Corona in Bihar ...31 मई तक बैंकों में केवल 4 घंटे ही होगा काम, 10 से 2 बजे तक खुलेंगे बैंक

5/17/2021 3:47:36 PM

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर बैंकिंग कार्य पर भी पड़ रहा है। अब 31 मई तक बैंकों में सिर्फ 4 घंटे की काम होगा। साथ ही बैंकों के प्रशासनिक कार्यालय में 50 फीसदी स्टाफ सदस्य कार्यरत रहेंगे।

दरअसल, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्यकाल सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया था। वहीं अब राज्य में लॉकडाउन की अवधि में विस्तार के बाद इसी को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि नए नोटिफिकेशन में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने अब 31 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कारोबार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्य अवधि में कमी की गई थी।

Content Writer

Ramanjot