गया में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 3 करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार

9/13/2021 3:45:26 PM

गयाः बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को तीन करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर को बरामद किया। साथ ही साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर मादक पदार्थ की खेप की आपूर्ति करने मानपुर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने देवी मंदिर के समीप घेराबंदी की। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त युवकों के पास से सवा दो किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

आदित्य कुमार ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है। गिरफ्तार सभी युवक गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के रहने वाले हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot