पूर्वी चंपारण में 3 लोगों की डूबकर मौत, एक अन्य लापता

7/29/2020 5:31:27 PM

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई तथा एक अन्य लापता हो गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिले के पताही थाना क्षेत्र के रामपुर मनोरथ गांव निवासी अजय गिरी का पुत्र विकास गिरी सोमवार की शाम बाजार जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह घर लौटकर नही आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। विकास गिरी का शव आज सुबह पुलिया के निकट पानी से भरे खड्ड से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के स्कूल चौक निवासी जयतुल्लाह मियां दर्जी का 12 वर्षीय पुत्र सेराज आलम सोमवार को सुबह गांधी घाट के निकट नदी में नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सेराज आलम का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। वहीं एक अन्य घटना में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बिनटोली निवासी नगीना मुखिया का पुत्र सोनालाल मुखिया (35) किसी काम के सिलसिले में जा रहा था, तभी पैर फिसलने से वह पानी से भरे खड्ड में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के इजरा गावं में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। शव की तलाश की जा रही है।

Edited By

Diksha kanojia