Road Accident: समस्तीपुर में ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 5 घायल

Wednesday, Oct 02, 2024-04:08 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑटो रिक्शा और कार के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान जनकपुर गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर ऑटो रिक्शा और कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया, मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सभी घायलों को जिले के दलसिंहसराय एवं समस्तीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static