अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे 3 नाईजीरियाई नागरिक, SSB जवानों ने किया गिरफ्तार

11/13/2021 1:20:07 PM

मधुबनीः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पड़ोसी देश नेपाल से भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन नाईजीरियाई और दो नेपाली नागरिकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया।

मधुबनी जिले के जयनगर स्थित एसएसबी की 48वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट चंद्र शेखर ने बताया कि हिरासत में लिए गए नाईजीरियाई नागरिक अवैध वीजा के जरिए जयनगर के रास्ते दिल्ली जाने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों से सघन पूछताछ की जा रही है।

तीनों नाईजीरियाई नागरिक एक ऑटोरिक्शा पर सवार होकर नेपाल के सिरहा जिले के रास्ते बेतौंहा सीमा चौकी के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी चौकी पर तैनात एसएसबी जवानों ने उनके साथ उक्त ऑटोरिक्शा के चालक सहित एक अन्य नेपाली नागरिक को हिरासत में ले लिया।

Content Writer

Ramanjot