समस्तीपुर में नाले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, 3 लोगों की गई जान

6/22/2021 10:27:37 AM

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आधारपुर पंचायत में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हसनैन और श्रवण कुमार साथ में कारोबार करते थे। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार रविवार की शाम में बरसात का पानी बहाने के लिए कच्चा नाला बना रहा था, जिसका विरोध पड़ोस के ही उप मुखिया मोहम्मद हसनैन ने किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शूरू हो गया है। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वहीं सोमवार को करीब 11 बजे विवाद बढ़ने के कारण हसनैन ने श्रवण को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के प्रतिशोध में श्रवण के परिजन और उनके अन्य सहयोगियों ने उपमुखिया के घर पर हमला बोल दिया जिसमें उनकी पत्नी और भतीजे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि पुलिस महानिरीक्षक अभिताभ कुमार और जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इलाके का दौरा किया है।

Content Writer

Ramanjot