सारण में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, 2 देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद

Sunday, Nov 20, 2022-12:39 PM (IST)

छपराः बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने यहां बताया कि वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 देशी कट्टा, 05 कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी प्रीतम कुमार, विवेक कुमार और गड़खा थाना क्षेत्र के कुचाव गांव निवासी रामबाबू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static