Saran News: दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Monday, Sep 25, 2023-10:15 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दो हत्याकांड का पुलिस ने उछ्वेदन कर दिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गौरा ओपी क्षेत्र में अभिमन्यु कुमार और उसकी प्रेमिका की हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए किया गया है। मामले में संतोष राय, मुन्ना कुमार और नंदू राय को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डॉ. मंगला ने बताया कि पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने अभिमन्यु कुमार की हत्या करने के साथ ही संतोष राय की बहन की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधियों ने बताया कि संतोष राय की बहन के साथ अभिमन्यु कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण उन्होंने दोनों की हत्या कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static