राज्य सरकार का बड़ा फैसला- बिहार में अब शराब पीने वाले नहीं जाएंगे जेल

2/28/2022 4:20:17 PM

 

पटनाः बिहार में मद्य निषेध विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब शराब पीने वाले जेल नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि शराब पीने वाला व्यक्ति तस्कर का पता बताएगा तो उसे छूट मिलेगी।

उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर का सही पता बताने और छापेमारी पर छूट मिलेगी। शराब पीने वाले को जेल नहीं होगी। साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विभाग की ही होगी। 

वहीं अब शराब पीने वाले अगर शराब बेचने वाले और किसने उन्हें शराब पिलाई है, यह जानकारी प्रशासन को देंगे तो उसे थाने से छोड़ दिया जाएगा। ऐसी सुविधा वैसे शराबियों को दी जा रही है, जो शराब पीकर पकड़ आते हैं लेकिन पकड़ आने के बाद शराब जिसने पिलाई है और जहां से शराब लाई है, इसकी जानकारी मिलती है तो उसे रिलैक्सेशन मिलेगा। उसे छोड़ दिया जाएगा और उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रशासन लेगी।

Content Writer

Nitika