BJP के स्थापना दिवस पर बोले शाहनवाज हुसैन- देश में समाजवाद के नाम पर परिवारवाद करने वाले जल्द जाएंगे बाहर

Thursday, Apr 06, 2023-04:18 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बिहार बंगाल केरल में अगली सरकार बनाना होगा। बिहार और देश में समाजवाद के नाम पर चल रहे परिवारवाद से लड़ने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और पीएम मोदी ने इसके लिए टास्क दिया है, जिसको जल्द ही पूरा किया जाएगा।

हमारी पार्टी एक विचारधारा है: हुसैन
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी BJP कोई पार्टी नहीं हैं, बल्कि एक विचारधारा है। जो देश भर में ही तेजी से बढ़ रहा है। इससे सभी विपक्ष और देश विरोधी पार्टी डरी हुई है, क्योंकि उनकी ओछी राजनीति नहीं चल रही है। इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन को लेकर हुसैन ने कहा कि बिहार में जितने उद्योग धंधे लग रहे हैं, सभी का क्रेडिट भले ही सरकार ले ले। किंतु जमीनी स्तर पर किए गए कार्य और बीजेपी की यह कोशिश किसी से भी छिपी हुई नहीं है। देश का पहला इथेनॉल प्लांट है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर में बनकर के तैयार हो गया है और इसके अंदर 3 प्लांट है, जो कि किसी भी सूरत में पहला देश का प्लांट है।

"हम दंगाई का विरोध करने वाले हैं"
वहीं अमित शाह के द्वारा मंच से दंगाई को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा हुसैन ने कहा कि हम दंगाई का विरोध करने वाले और महागठबंधन के लोग फूल माला से दंगाई का स्वागत करने वाले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static