VIDEO: 350 साल पुराना है बिहार का ये दुर्गा स्थान,आज भी पौराणिक और वैदिक मंत्रों से होती है पूजा
Thursday, Oct 10, 2024-03:51 PM (IST)
Shardiya Navratri: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर के सबसे प्राचीनतम ब्राह्मण टोली महामाया बाबू लेन दुर्गास्थान में देर रात मां के नेत्र खुले। जानकारी के अनुसार, यहां साढे तीन सौ वर्ष से मां की प्रतिमा बैठती आ रही है।